साइबर अपराधी WhatsApp पर शादी के निमंत्रण कार्ड के नाम पर फर्जी APK फाइल भेजकर लोगों को ठग रहे हैं। इस फाइल को खोलने पर यह फोन में स्वतः इंस्टॉल हो जाती है और अपराधियों को डिवाइस का पूरा एक्सेस मिल जाता है। इसके जरिए वे फोन में मौजूद OTP, पिन नंबर जैसी संवेदनशील जानकारी चुरा लेते हैं और बैंक खातों से अनधिकृत ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। बीकानेर में एक व्यक्ति के साथ ऐसा हुआ, जब उसने एक शादी के कार्ड की फाइल ओपन की और चार दिन बाद उसके खाते से 4.50 लाख रुपये गायब हो गए। अजमेर में भी एक अन्य व्यक्ति को फर्जी पीएम किसान निधि फाइल के जरिए आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा।
विशेषज्ञों का कहना है कि किसी भी अनजान फाइल या लिंक को खोलने से बचना चाहिए। यदि गलती से ऐसी फाइल इंस्टॉल हो जाए, तो तुरंत उसे डिलीट करें और फोन का इंटरनेट कनेक्शन बंद कर दें। इसके बाद बैंक को सूचना देकर खाते को फ्रीज करवाएं। WhatsApp और फोन की सुरक्षा सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है, क्योंकि अनजानी फाइलें डिवाइस को हैक कर सकती हैं और आर्थिक नुकसान पहुंचा सकती हैं।