महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ा हुआ है. इसी बीच औरंगाबाद में असदुद्दीन ओवैसी ने महायुती पर जमकर निशाना साधा है. महायुती पर निशाना साधते हुए कहा, “लाडली बहन योजना में ये लोग आप को 1500 रुपए दे रहे हैं, लेकिन आप से 2000 रुपए ले रहे हैं. ये गुजरात मॉडल है. वहीं, नमक का दाम भी दोगुना हो गया है. भारत में सबसे ज्यादा बेरोजगारी मुंबई में हैं.”
उन्होंने आगे कहा. “बीजेपी वाले कह रहे हैं कि कटेंगे तो बंटेंगे, लेकिन वो बुनियादी बातें नहीं कर रहे हैं. बुनियादी जरूरत की चीजों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. लेकिन वो इसका जिक्र नहीं कर रहे हैं. मतदान करते समय आप इन बातों का ध्यान जरुर रखें.”महिला सुरक्षा को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा, “इस चुनाव में कोई भी महिला सुरक्षा को लेकर बात नहीं कर रहा है. यहां पर कोई मराठा रिजर्वेशन के बारे में बात नहीं कर रहा है. मुसलमानों पर हमलों हो रहा है.”उन्होंने आगे कहा, ” अगर मजलिस के विधायक जीत जाएंगे तो असेंबली की दीवारों को हिलाकर रख देंगे. मराठा लोगों को उनका जायज हक मिलना चाहिए और उनको आरक्षण मिलना चाहिए.”