अयोध्या में भगवान श्रीराम का सोमवार (18 नवंबर) को तिलक चढ़ा. नेपाल से 501 तिलकहरू तिलक चढ़ाने अयोध्या पहुंचे. जनकपुर से मां जानकी मंदिर से तिलकहरू अयोध्या आए. दुल्हे के पिता की भूमिका श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने निभाई. दुल्हन के भाई जानकी मंदिर के छोटे महंत राम रोशन दास बने. तिलक चढ़ने के दौरान महिलाओं ने मंगलगीत गाए. अवध क्षेत्र में होने वाले तिलकोत्सव की पंरपराओं को निभाया गया. श्रीराम को सोने की चेन चढ़ाया तिलक समारोह में जनकपुरवासी नेग में श्रीराम,
लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के लिए सर्दी और गर्मी के वस्त्र लाए थे. पीतल और फूल के बर्तन लाए थे. 11 प्रकार के मौसमी फल, मेवे और नेपाल की प्रमुख मिठाइयां लेकर आए थे. भगवान श्रीराम को सोने की चेन, चांदी की मटर माला, चांदी की सुपारी और पान के पत्ते भेंट में लाए थे.