
असम के मुख्यमंत्री सह झारखंड प्रभारी हेमंता विश्व शर्मा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तोपचांची स्थित मदेयडीह स्टेडियम पहुंचे,जहां उन्होंने जन आशीर्वाद सभा को संबोधित किया. उन्होंने टुंडी विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी विकास कुमार महतो के पक्ष में मतदान करने को लेकर लोगों से अपील की. इस दौरान उन्होंने अपने अंदाज में झारखंड सरकार पर जमकर बरसे उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार हमेशा झारखंड के खनिज पदार्थ को बेचने का काम कर रही है, और युवाओं को किए हुए वादों को पूरा नहीं कर सकी है साथ ही उन्होंने कहा कि यह झारखंड की सरकार घुसपैठियों को बढ़ावा दे रही है तथा हिंदुत्व को खत्म करना चाहती है. हेमंता विश्व शर्मा ने कहा कि टुंडी विधानसभा से विकास कुमार महतो को वोट देकर विधानसभा भेजने का काम करें,टुंडी विधानसभा को एक युवा उम्मीदवार की जरूरत है जो लोगों की सुने और झारखंड में एनडीए का सरकार बनाने का काम करो.