थमा चुनाव प्रचार,अब जनता करेगी विचार। जी हां झारखंड विधान सभा की चुनाव प्रचार आज दिनांक 18 नवंबर दिन सोमवार को थम गई। अब बचे हुए सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होने है। जिसके लिए जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है। आज पूरे झारखंड में चुनाव प्रचार का मेगा डे,मेगा शो,मेगा रैली और मेगा भाषण का दौर बना रहा सभी पार्टियों ने आज अपनी पूरी ताकत लगा दी धनबाद में भी छह विधान सभा के लिए चुनाव होने है। आज सुबह से ही काम पर जाने वालों,यात्रियों, और आम लोगों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ी। बात अगर कांग्रेस की करे तो झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने पैदल ही अपने विधान सभा क्षेत्र में भ्रमण किया
जिसमें हज़ारों की संख्या में आम लोग और कार्यकर्ता मौजूद रहे, वही बाघमारा में जलेश्वर महतो ने बाइक यात्रा निकल कर अपनी शक्ति दिखाई । भाजपा नेत्री रागिनी सिंह जी ने तो चिराग पासवान के साथ पुराना RSP कॉलेज में जनसभा को संबोधित किया और फिर रोड शो भी किया । चिराग पासवान ने स्थानीय मुद्दों को अहमियत न देते हुए मोदी के द्वारा शुरू किए गए शौचालय,आयुष्मान योजना, धारा 301 , राम मंदिर जैसी योजनाओं को खूब चिला चिला कर लोगों को बताया और रागिनी सिंह के लिए वोट मांगे तो धनबाद विधायक राज सिन्हा ने भी आज अपनी पूरी ताकत झोंक दी। देखिए कुछ झलकियां newz India 24 के माध्यम से प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से