सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ‘दिल-लुमिनाती टूर’ से अपने फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं। शो में उन्हें देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ जमा हो रही है। इन दिनों वह अपने शोज से ज्यादा लीगल नोटिस को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं।
जहां एक तरफ दिल्ली में हुए शो के बाद उनकी टीम के मैनेजमेंट पर सवाल खड़े हुए तो वहीं हैदराबाद में परफॉर्म करने से पहले वहां की सरकार ने सिंगर के लिए फरमान जारी कर दिया। अब दिलजीत ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए शो के दौरान सरकार को एक ओपन चैलेंज दे दिया है।
उन्होंने कहा, ‘मैंने डिवोशनल गाने दर्जनों से अधिक गाए हैं। पिछले 10 दिनों में मैंने दो गाने डिवोशनल निकाले हैं, जिसमें एक गुरुनानक बाबाजी पर है और दूसरा शिव बाबा पर है। लेकिन कोई उन गानों की बात नहीं कर रहा है। सिर्फ हर कोई टीवी पर बैठकर पटियाला पैग की बात कर रहा है। बॉलीवुड में दर्जनों छोड़ो हजारों गाने हैं जो शराब पर बने हैं। मेरा एक होगा या बहुत ज्यादा 2 से 4 होंगे’।