पानसेमल
मुकेश खेरे की रिपोर्ट
पानसेमल थाना क्षेत्र के युवकों के साथ हुई धोखाधड़ी
दस्तावेज के आधार पर निकाला गया लोन
पानसेमल थाना क्षेत्र के युवकों के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी की बात सामने आई है। जिसके बाद वे अपनी शिकायत लेकर पुलिस थाने पर पहुंचे ,थाना प्रभारी लाखन सिंह बघेल से आज प्राप्त जानकारी में बताया की युवकों का शिकायती आवेदन प्राप्त हुआ है। युवक द्वारा दस्तावेज के आधार पर किसी व्यक्ति द्वारा लोन लेकर उनके साथ धोखाधड़ी की गई है। युवकों से प्रक्रिया के नाम पर ओटीपी मांगे गए थे। जिसके बाद उन्हें पता लगा की उनके नाम से 18,000 रूपये का लोन निकाला गया है और राशि भी उन्हें प्राप्त नहीं हुई है। वही युवकों ने बताया की लोन के माध्यम से राशि की धोखाधड़ी की गई है। जिसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई है। पुलिस प्रशासन एवं शासन द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद भी इस प्रकार की धोखाधड़ी और जालसाजों के चंगुल में लोग फंस जाते है। पुलिस थाना प्रभारी ने पूर्व में भी थाना क्षेत्र वासियों से अपील की थी कि कभी भी अपना ओटीपी या अन्य बैंक संबंधित जानकारी किसी व्यक्ति को नहीं दें तथा ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए सदैव पुलिस प्रशासन तथा अन्य आवश्यक निर्देशों का पालन करे। फिलहाल पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।