देश भर में कई वेशकीमती मूर्तियां मौजूद हैं, लेकिन कई मूर्तियों को चुराकर चोरों ने बेच दिया. जिनकी कीमत करोड़ों रुपये आंकी गई है. ऐसी ही कुछ चुराईं गई मूर्तियां अमेरिका तक जा पहुंची, जिन्हें न्यूयॉर्क के म्यूजियम में भी रखा गया था. अमेरिका ने दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों से चुराई गईं कलाकृतियों को वापस देने की पहल शुरू की है. इसी के तहत भारत को 10 मिलियन डॉलर (84 करोड़) की 1400 से अधिक लूटी गई कलाकृतियां लौटाई गई हैं, जो देश के अलग-अलग इलाकों से चुराई गई थीं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबकि. अमेरिका के न्यूयॉर्क के मैनहट्टन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के ऑफिस में बुधवार को भारत से लूटी व चुराई गई कलाकृतियां वापस की गईं हैं. बरामद की गई कलाकृतियाें में कई ऐसी वस्तुएं हैं, जो हाल ही में न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में प्रदर्शित की गई थीं. उनमें एक दिव्य नर्तकी की पत्थर की मूर्ति भी शामिल है, जिसे मध्य भारत से तस्करी करके लंदन लाया गया था और वहां उसे बेच दिया गया था.