भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के साथ मिलकर भारत के सबसे आधुनिक संचार उपग्रह जीसैट-एन2 को फाल्कन 9 रॉकेट से लॉन्च करने की योजना बनाई है। 4,700 किलोग्राम वजन का यह उपग्रह भारतीय रॉकेटों से भारी था, इसलिए इसे अमेरिका के केप कैनावेरल से लॉन्च किया जाएगा। यह उपग्रह इन-फ्लाइट इंटरनेट कनेक्टिविटी सहित संचार सेवाओं को मजबूत करेगा।
प्रक्षेपण की लागत लगभग 60-70 मिलियन डॉलर होगी। पहले भारत भारी उपग्रहों के लिए एरियनस्पेस पर निर्भर था, लेकिन अब स्पेसएक्स एकमात्र विश्वसनीय विकल्प है। उपग्रह का मिशन जीवन 14 वर्ष है और इसे एनएसआईएल द्वारा संचालित किया जाएगा।