न्यूजीलैंड की संसद में गुरुवार को एक बिल पर जमकर बवाल हुआ. इस बवाल की तस्वीरें दुनियाभर में जमकर वायरल हो रही हैं. लेकिन देश की संसद में हुए इस हंगामे से एक बार फिर वहां की युवा सांसद हाना रावाहिती सुर्खियों में आ गई हैं. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है देश के पारंपरिक माओरी हाका डांस की. दरअसल न्यूजीलैंड की संसद में एक बिल पेश किया गया.
यह बिल ब्रिटेन और माओरी के बीच 184 साल पुरानी एक संधि से जुड़ा हुआ था, जिसका विरोध करते हुए माओरी समुदाय के सांसदों ने संसद में हंगामा मचाना शुरू कर दिया. इसका विरोध करते हुए हाना ने बिल की कॉपी भी फाड़ दी.सांसदों का माओरी हाका डांस कर बेहद अनूठे तरह से प्रोटेस्ट करने का यह तरीका अब सुर्खियां बटोर रहा है. इस बीच हंगामे के दौरान सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.