मिव पंचायत के मतदाताओं में निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष ददन द्विवेदी के विरुद्ध काफी नाराजगी है। आम मतदाताओं ने मिडिया को बताया कि पैक्स अध्यक्ष द्वारा पैक्स के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ सिर्फ अपने चहेतों को दिया गया है। पिछले तीन बार से पैक्स अध्यक्ष के कुर्सी पर काबिज है, उनके द्वारा किसानों के हीत में कोई कार्य नहीं किया गया। कई मतदाताओं ने कहा कि हमलोग वोट देने के लिए भी मतदान केंद्र पर घंटों कतार में खड़ा रहते थे और खाद लेने के लिए भी धूप, बरसात और गर्मी में गोदाम के बाहर घंटों खड़ा रहना पड़ता है। जबकि अपने चहेते और करीब लोगों को रात के अंधेरे में बुलाकर खाद दे देते हैं। पंचायत के भिखमपुरा गांव की महिला लालती कुंवर ने बताया कि पैक्स के
मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए अध्यक्ष ने 200 रुपया लिया था, इसके बाद भी उनके द्वारा नाम नहीं जोड़ा गया। इसी गांव की महिला राजा कुंवर ने बताया कि इस बार के पैक्स चुनाव में हमलोग प्रेम प्रकाश नारायण उर्फ जितेंद्र पांडेय को अपना वोट देंगे। जितेंद्र पांडेय हमलोगों के हर सुख-दुख में शामिल रहते हैं। इस बार हमलोग मिव पंचायत में पैक्स चुनाव में सत्ता परिवर्तन करना चाहते हैं। पंचायत के मतदाता शिवनारायण राम, राजनाथ राम और मुसाफिर प्रसाद ने बताया कि इस के पैक्स चुनाव में हमलोग युवा प्रत्याशी प्रेम प्रकाश नारायण उर्फ जितेंद्र पांडेय को अपना वोट देकर उन्हें पैक्स अध्यक्ष बनाना चाहते हैं। जितेंद्र पांडेय अच्छे सभ्य परिवार के युवा प्रत्याशी है, इनमें कार्य करने की छमता है। हम किसान मतदाताओं का जितेंद्र पांडेय पर भरोसा है। जितेंद्र पांडेय पैक्स अध्यक्ष बनेंगे तो किसानों के साथ-साथ पूरे पंचायत का भी विकास करेंगे। मिडिया के समक्ष भारी संख्या में उपस्थित मतदाताओं ने एक स्वर में जितेंद्र पांडेय को अपना वोट देकर पैक्स अध्यक्ष बनाने की बात कही।