भारतीय टीम को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मुकाबला पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया के प्लेयर्स ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं, जिसमें उन्होंने पर्थ में अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है। भारतीय टीम के लिए ये टेस्ट सीरीज काफी अहम रहने वाली है क्योंकि इससे पहले उन्हें घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ एकतरफा हार का सामना करना पड़ा है, जिससे उनके लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में पहुंचने की राह भी अब काफी कांटों भरी हो गई है। टीम इंडिया को यदि सीधे डब्ल्यूटीसी के खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बनानी है तो उन्हें 4 मैच इस सीरीज के जीतने होंगे। हालांकि ये काम काफी मुश्किल है लेकिन पिछले 2 दौरों पर टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है।
वहीं अब बीसीसीआई की तरफ से भारतीय टीम के प्रैक्टिस का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है जिसमें कई प्लेयर्स नेट्स पर जमकर अभ्यास करते हुए दिख रहे हैं। विराट कोहली और बुमराह सहित इन प्लेयर्स ने की प्रैक्टिस टीम इंडिया अभी पर्थ के वेस्टर्न क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में अभ्यास कर रही है, जिसमें वहां पर किसी भी फैंस की एंट्री को पूरी तरह से बंद रखा गया है, जिसमें टीम इंडिया काफी सीक्रेट प्रैक्टिस टेस्ट सीरीज से पहले कर रही है। बीसीसीआई की तरफ से जो वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है उसमें विराट कोहली जहां नेट्स पर तेज गेंदबाजों के साथ स्पिनर्स का भी सामना कर रहे हैं। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह की एक बाउंसर गेंद पर ऋषभ पंत उसे झुककर छोड़ते हुए दिखाई दिए हैं। लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा पर नेट्स प्रैक्टिस के दौरान दिए। हालांकि इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा नहीं दिखाई दिए।