जीएम इंटर महाविद्यालय, इचाक में बाल दिवस पर खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें बालक वर्ग और बालिका वर्ग के लिए दौड़ तथा कुर्सी रेस का आयोजन किया गया जिसमें दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम स्थान मिथुन कुमार, द्वितीय स्थान रोहित कुमार,तृतीय स्थान हर्ष कुमार,बालिका वर्ग दौड़ में प्रथम स्थान अंजली कुमारी,द्वितीय स्थान खुशबू कुमारी,तृतीय स्थान भारती कुमारी, कुर्सी रेस बालक वर्ग में प्रथम स्थान शिवम कुमार,द्वितीय स्थान मिथुन कुमार,तृतीय स्थान सौरभ कुमार,बालिका वर्ग कुर्सी रेस में प्रथम स्थान स्वीटी कुमारी,द्वितीय स्थान भारती कुमारी,तृतीय स्थान मनीषा कुमारी ने प्राप्त किया।
सभी शिक्षकों ने महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बाल दिवस कि शुभकामनाएं दी। इस बाल दिवस के अवसर पर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू कि तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय प्रभारी पंकज कुमार ने नेहरू जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेहरू जी ने जिस तरह से बच्चों से लगाव रखते हुए उनके भविष्य को संवारने को लेकर लोगों को प्रेरित करते रहे, उनका मानना था आज के बच्चे कल के भविष्य एवं देश के निर्माता है,इसलिए माता पिता को चाहिए कि आपने बच्चों का जीवन संवारने में अपनी भूमिका निभाएं, साथ ही साथ मोबाइल के दुरुपयोग एवं नशाखोरी से बचाएं। सभी शिक्षकों ने सभी विद्यार्थियों से केक कटिंग करवाया और उपहार स्वरूप कलम भेंट किया तथा उन्हें मिठाइयां खिलाई।