Meta जल्द ही Instagram पर नए AI फीचर्स लाने की तैयारी में है। इन फीचर्स में एक महत्वपूर्ण अपडेट AI-जनरेटेड प्रोफाइल पिक्चर का होगा, जो Meta के Llama मॉडल पर आधारित होगा। यूजर्स टेक्स्ट का उपयोग करके नई इमेज जेनरेट कर सकेंगे या मौजूदा प्रोफाइल पिक्चर को AI की मदद से सुधार सकेंगे। इसके अलावा, ऐप में ऑटोमैटिक फीड रिफ्रेशिंग और यूजर इंटरफेस में बदलाव किए जा रहे हैं, जिससे ऐप की परफॉर्मेंस और अनुभव को बेहतर बनाया जा सके।
Instagram में अब AI चैटबॉट भी जोड़ा जा रहा है, जिसे स्टैंडअलोन या ग्रुप चैट के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। साथ ही, यूजर्स डायरेक्ट मैसेज (DM) को दोबारा लिखने के लिए AI री-राइट फीचर का उपयोग कर पाएंगे। हालाँकि इन फीचर्स की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन डेवलपर Alessandro Paluzzi ने कोड में इनके संकेत पाए हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये फीचर्स जल्द ही रोल आउट किए जा सकते हैं।