आज पश्चिम बंगाल में 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान किए जा रहे हैं। राज्य की उन 6 विधानसभा सीटों का नाम सीताई, मदारीहाट, नौहाटी, हरोआ, मेदिनीपुर और तालडांगरा है। इन्हीं में से एक विधानसभा सीट हरोआ में वोटिंग के दौरान हंगाम हो गया। दरअसल TMC के कार्यकर्ता वहां हो रही वोटिंग का वीडियो बना रहे हैं, ऐसा आरोप लगाया गया। इसके बाद वहां काफी हंगामा हो गया जिसे वहां मौजूद अधिकारी शांत कराने का प्रयास करते दिखे।
किस बूथ पर हुआ हंगामा? आपको बता दें कि उत्तर 24 परगना के हरोआ विधानसभा के सदरपुर हाई स्कूल की बूथ संख्या 200 की खिड़की के पास एक EVM मशीन था। अब आरोप यह है कि उस खिड़की के जरिए TMC के कार्यकर्ता वीडियो बना रहे थे कि कौन किसे वोट डाल रहा है। इसकी जानकारी मिलने के बाद भाजपा प्रत्याशी बिमल दास वहां पहुंचे और उन्हें रोका। इसके बाद वहां इस आरोप को लेकर हंगामा हो गया।