गुजरात के वडोदरा में ‘इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL)’ की रिफाइनरी के स्टोरेज टैंक में सोमवार को ब्लास्ट होने के बाद आग लग गई। पुलिस के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि घटना में 32 साल एक मजदूर की मौत हो गई। IOCL ने बताया कि दोपहर बाद करीब 03:30 बजे बेंजीन स्टोरेज टैंक में आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद फायर डिपार्टमेंट ने इस पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कर दीं। सोमवार रात को जारी बयान में बताया गया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। ‘IOCL कैंपस में स्थिति नियंत्रण में’ जवाहरनगर थाने के इंस्पेक्टर एबी मोरी ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया, ‘रिफाइनरी में आग लगने की घटना में कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे धीमंत मकवाना नाम के शख्स की मौत हो गई।’ वडोदरा के पुलिस कमिश्नर नरसिम्हा कुमार ने बताया कि IOCL कैंपस में स्थिति नियंत्रण में है। कुमार ने बताया कि वडोदरा के कोयाली क्षेत्र में स्थित रिफाइनरी में ब्लास्ट के कारण आग लग गई। सामने आये वीडियो में रिफाइनरी से घना धुंआ उठता नजर आ रहा है जिसे कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है। रिफाइनरी से कई कर्मचारियों को IOCL कैंपस से बाहर निकलते देखा जा सकता है।
Posted inGujarat