
रेल नगरी गोमो के सुभाष नगर में जगधात्री पूजा हर्षोल्लास मनाई जा रही है,इस मौके पर मां जगधात्री की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई है. सुभाष नगर में मां जगधात्री की पूजा विगत वर्ष 1991 से की जा रही है,इस वर्ष पूजा समिति अपनी 33वीं वर्षगांठ मना रही है. कहा जाता है कि मां जगधात्री मां दुर्गा का ही एक स्वरूप है जहां मां दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था तो मां जगधात्री द्वारा अपने चक्र से शैतान हाथी करिंद्रसुर का वध किया गया था. ऐसा माना जाता है कि मां जगधात्री की पूजा सबसे पहले महाराजा कृष्ण चंद्र द्वारा 1754 में की गई थी. जगधात्री पूजा बंगाली समुदाय के लोगों की एक विशेष पूजा है जो गोमो के सिर्फ सुभाष नगर में मनाया जाता है,जहां लोगों की काफी भीड़ होती है,इस दौरान भोग का वितरण किया जाता है जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु भोग को ग्रहण करते हैं.