अमेजन इंडिया ने “अमेजन क्लिनिक” नाम से एक नई सर्विस शुरू की है, जो 50 से ज्यादा स्वास्थ्य समस्याओं के लिए ऑनलाइन डॉक्टर से परामर्श प्रदान करेगी। यह सेवा टेलीहेल्थ प्लेटफॉर्म्स जैसे प्रैक्टो, मेडीबडी, और 1mg के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी।
अमेजन क्लिनिक विभिन्न विशेषज्ञताओं जैसे डर्मेटोलॉजी, स्त्री रोग, बाल रोग, कार्डियोलॉजी, मनोचिकित्सा, ऑर्थोपेडिक्स आदि में विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श की सुविधा देती है।
कंसल्टेशन फीस ₹299 से ₹799 तक है और इसमें वीडियो, ऑडियो, और चैट सपोर्ट शामिल है, साथ ही 7 दिनों का अनलिमिटेड फ्री फॉलो-अप भी मिलता है। कंसल्टेशन की अवधि स्वास्थ्य समस्या के आधार पर 10-30 मिनट तक होती है।
फिलहाल, यह सेवा केवल अमेजन एंड्रॉयड ऐप पर उपलब्ध है और जल्द ही iOS पर भी उपलब्ध होगी, लेकिन पीसी के लिए उपलब्ध नहीं है।