डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद एलन मस्क की संपत्ति में जबरदस्त उछाल आया है। उनकी नेटवर्थ 314 अरब डॉलर के पार पहुँच गई है, जिसमें 17.4 अरब डॉलर की वृद्धि सिर्फ 24 घंटे में हुई है।
इस उछाल का मुख्य कारण मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के शेयरों की तेज़ी है, जो पिछले 5 दिनों में 31.46% बढ़े हैं। टेस्ला का एक शेयर 76.88 डॉलर बढ़कर अपने नए ऑल-टाइम हाई 328.71 डॉलर प्रति शेयर पर पहुँच गया है। ट्रंप की जीत के बाद टेस्ला के शेयरों की इस बढ़ोतरी के चलते मस्क की नेटवर्थ में बड़ा इजाफा देखा जा रहा है।