लगातार हो रही बारिश के कारण हुए नुक्सान का निरीक्षण करने पहुंचे जिला अधिकारी ने अधिशासी अभियंता नहर खंड को लापरवाही के लिए रोष व्यक्त करते हुए जमकर क्लास लगाई। सस्पेंड करने की चेतावनी दी। गांव प्रानपुर में कोसी नदी के तेज बहाव से प्रानपुर पुल का अप्रोच मार्ग के कटान को रोकने को जिला अधिकारी रविंद्र कुमार मानदंड़ ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता सिया राम को नदी का बहाव डायवर्ट करने को खुदाई करने का निर्देश दिया था। ताकि नदी के बराबर से नहर बनाकर कोसी नदी का बहाव बदल जाये। इसके बावजूद इसपर ध्यान नहीं दिया गया। इसी को लेकर जिला अधिकारी रविंद्र कुमार मानदंड़ ने अधिशासी अभियंता सिया राम की मौके पर ही जमकर क्लास लगा दी। जिला अधिकारी ने कहा कि जब सभी एडीएम, एसडीएम आदि को जिम्मेदारी सौंप दी गई है तो फिर लापरवाही क्यों हो रही है। पांच दिन पहले बताया था। इसके बावजूद लगातार गुमराह कर रहे हैं। आजकल आजकल करके काम को टाला जा रहा है। हर मामले में लापरवाही नजर आ रही है। कहा कि लगता है कि काम करने की मंशा नहीं है। जिला अधिकारी ने रास्ता कटने पर सस्पेंड करने की चेतावनी दी। अधिशासी अभियंता सिया राम ने जल्दी काम को अंजाम देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला अधिकारी रविंद्र कुमार मानदंड़ ने कहा कि फसलों का जितना नुकसान हुआ है। उसका सही प्रकार सर्वे होगा। मौके पर लेखपाल के साथ किसान की मौजूदगी में स्थलीय सत्यापन होगा। बताया कि पूरी राजस्व टीम, एडीएम, एसडीएम, कृषि विभाग की टीम, पीडब्ल्यूडी आदि के साथ निरीक्षण किया है। उपजिला अधिकारी टांडा अभिनीत कुमार, उपजिला अधिकारी निरंकार सिंह, जिला पंचायत सदस्य मुस्तुफा हुसैन ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे।
Posted inuttarpradesh