बाड़ी नगर में चोरी घटना आए दिन हो रही है वहीं गांजा और आवेध हथियारों का धंधा जोरों पर चल रहा है पुलिस का खौफ अपराधियों पर मानों रहा ही नहीं है क्योंकि थाना प्रभारी अच्छे लोगों से दूरी अपराधियों से मधुर संबंध नतीजा अपराध बेलगाम परंतु सत्य परेशान हो सकता है परास्त नहीं और नतीजा सामने है। एक ही घटना नहीं है जिस घटना में थाना प्रभारी सहित चार पुलिस कर्मी निलंबित हुए हैं वह एक ही घटना नहीं है उसी समय के आस पास चार घटनाओं को इसी टीम ने अंजाम दिया था नाम नहीं छापने की शर्त पर देहरी के चार लोगों ने बताया कि इन्ही चार पुलिस वालों ने हमें बाड़ी और अमरावत के बीच में रोका और पहले तों डराया धमकाया और फिर पांच लाख रुपए की मांग की तीन लाख में मांडवाली हो गई। संजय यादव तो की चालक पद पर पदस्थ हैं इससे पहले वह भारकच्छ कला थाना में करीब तीन साल रहा है जिसके चलते पुरे क्षेत्र अपराधियों से अच्छी जान पहचान हो गई थी इसी का फायदा उठा रहा था पहले अपराधियों को पकड़ने का नाटक करता और बाद में मांडवाली कर लेता था। थाना बाड़ी के नियम अगल चल रहे थे यहां अपराधियों पर मुकदमा दर्ज नहीं होता था यहां हर मुकदमा दर्ज करवाना है तो उसके अगल पैसे जैसे हरिजन एक्ट नहीं लगवाना तो 70 हजार रूपए कट्टा लेकर घूमने के 5 हजार रुपए इसलिए नगर खुले में गांजा अवैध हथियार का व्यपार चल रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को यह शिकायत मिलने के बाद अधिकारीयों को निर्देश दिए प्रदेश में अवैध नशे के करोबार के खिलाफ कार्रवाई की जाए एवं बाड़ी थाने की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाए जिसमें एस पी रायसेन ने मामले की जांच करवाईं जिसमें प्रथम दृष्टया में थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सक्सेना सहित आरकक्षक विनय,पिंकुज राय, संजय यादव, एवं विद्यया प्रसाद दोसी सावित हुए जिन्हें निलंबित कर दिया गया है।