इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज रामगढ़ सब चैप्टर और जरीना खातून संग्रहालय द्वारा लुप्तप्राय कला और शिल्प कार्यशाला का आयोजन चितरपुर में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बकर सिद्दीकी के स्वागत भाषण से हुई, फिर कमर सिद्दीकी ने इंटेक का परिचय विषय पर इंटेक का परिचय दिया।चैप्टर के संयोजक फैयाज अहमद ने कहा कि
इस कार्यशाला के माध्यम से INTACH नई पीढ़ी को जागरूक कर रहा है। लुप्तप्राय शिल्प के बारे में और उसे बचाने की सीख भी दे रही हैं।कार्यशाला में रामगढ़ के विभिन्न स्कूलों के कुल 32 बच्चों ने भाग लिया कार्यक्रम को सफल बनाने में वसीम हसन योगेंद्र उपाध्याय का योगदान रहा।