हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल के साथ सदर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने बुधवार को सघन चुनाव प्रचार किया। सदर प्रखंड के 23 गांवों में ताबड़तोड़ जनसंपर्क कर दोनों नेताओं ने बीजेपी के पक्ष में आगामी 13 नवंबर को कमल निशान पर मतदान करने का अपील किया। सांसद मनीष जायसवाल और बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद ने अपने चुनावी दौरे की शुरुआत सुबह ग्राम पंचायत ओरिया से किया। ग्राम ओरिया के बाद बिरबीर , बेलामुण्डवार , सखिया , बहेरी , गुडवा , कानी मुंडवार , सितागढ़ा , जुलजुल चौक औऱ दुग्धा मोड़ , बंगलवाटांड़ , गुरहेत , धवैया , बहोरनपुर , चंदवार , रेवार , चोरहेता , मरहेता , पौता , तुरांव , मोरांगी , हत्यारी और तुम्बा पहुंचकर लोगों से भाजपा शासित केंद्र सरकार और विभिन्न राज्यों की भाजपा सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और झारखंड के वर्तमान झामुमो- कांग्रेस और राजद की भ्रष्ट गठबंधन सरकार की नाकामियों को रखते हुए झारखंड की माटी, बेटी और रोटी की सुरक्षा के लिए बदलाव का संकल्प लेने का अपील किया। इस दौरान सांसद मनीष जायसवाल
और भाजपा प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद का क्षेत्र के लोगों ने बाइक जत्थे के साथ फूल माला पहनाकर गाजा- बाजा के साथ अभूतपूर्व स्वागत किया । हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी को हैट्रिक जीत दिलाई और क्षेत्र के विकास को गति देने के साथ सच्चे और अच्छे जनप्रतिनिधि का चयन कर अपने भविष्य को सुरक्षित करें। सदर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद ने लोगों से अपने पक्ष में आशीर्वाद मांगा और कहा की सेवा और सम्मान के साथ नेता नहीं बेटा और भाई बनकर सदा आपके सेवा में हाजिर रहूंगा, बस मौका ज़रूर दें । मौके पर विशेष रूप से विशेषरूप से पूर्व विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, सदर पश्चिमी भाजपा मंडल अध्यक्ष रणधीर पाण्डेय, भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता, समाजसेवी कमल गोप, शिवपाल यादव, अनेश्वर प्रसाद, भाजयुमो जिला अध्यक्ष राजकरण पाण्डेय, संतोष गुप्ता, विनोद कुमार राणा, चौधरी प्रसाद साहू, चंद्र किशोर पाण्डेय, सुधीर तिवारी, लालेंद्र साहू, विनोद कुमार राम, रंजीत राम, अनूप तिवारी, बैजू राणा, सोनी देवी, धनेश्वर प्रसाद, नरेंद्र पप्पू, त्रिभुवन प्रसाद, दामोदर प्रसाद, सिकंदर प्रसाद, भारत ठाकुर, प्रकाश राणा, भेखलाल राणा, अनमोल साव, सिलीनी, सांसद मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।