रानीगंज छठ पूजा के पावन अवसर पर रानीगंज के 88 नंबर वार्ड अंतर्गत ईस्ट कॉलेज पाड़ा इलाके में जय माता दी सपोर्टिंग क्लब ने इस वर्ष भी सुलभ मूल्य पर एक विशेष फल बाजार का आयोजन किया। यह आयोजन पिछले छह वर्षों से हो रहा है, जिसमें श्रद्धालुओं को छठ पूजा में इस्तेमाल होने वाले फल और अन्य सामग्रियां बाजार से बेहद कम कीमत पर उपलब्ध कराई जाती हैं। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष जयप्रकाश साव,सचिव विकास साहू,प्रदीप साव,अजय साव,सांस्कृतिक प्रमुख बिक्की साहा,सुनील बर्मन,जय साव,प्रमोद
साव,कन्हैया साव, अनिल अग्रवाल और विक्की कोइरी सहित कई अन्य कमेटी सदस्य भी मौजूद रहे। इस पहल के तहत छठ व्रतियों को गन्ना,नारियल,सुपारी, और अन्य सामग्रियां सस्ती दरों पर मुहैया कराई जा रही हैं, ताकि वे आर्थिक रूप से परेशान हुए बिना श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजा कर सकें। इस दौरान क्लब के सांस्कृतिक प्रमुख विक्की साहा ने बताया की हमारा उद्देश्य है कि हर श्रद्धालु को छठ पूजा की आवश्यक वस्तुएं सुलभ मूल्य पर मिलें। महंगाई के इस दौर में यह जरूरी हो जाता है कि हर व्यक्ति आसानी से पूजन सामग्री खरीद सके। छठ आस्था का महापर्व है,और हम चाहते हैं कि कोई भी इसकी तैयारी में किसी कमी का अनुभव न करे।