शातिर अपराधी कर रहे हैं कांग्रेस का प्रचार

शातिर अपराधी कर रहे हैं कांग्रेस का प्रचार

सांसद मनीष जायसवाल ने भाजपा के घोषणा पत्र में शामिल 25 संकल्पों को बताया झारखंड की तरक्की का आधार गोगो दीदी योजना से लेकर युवाओं के रोजगार और हर वर्ग के लिए बताया विकास का खाका तैयार *एनडीए की सरकार बनते ही लोकहित में सभी योजनाओं पर तुरंत काम शुरू होने की कही बात बरही विधानसभा क्षेत्र के चयकला की घटना भारतीय संविधान पर सीधा प्रहार है। यह अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला है और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। प्राथमिकी दर्ज होने के तीन दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे राज्य सरकार की मंशा समझी जा सकती है। प्रशासन झारखंड सरकार के इशारे पर काम कर रहा है। यह बात मंगलवार की शाम हजारीबाग के झंडा चौक स्थित अपने कार्यालय में सांसद मनीष जायसवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहीं। उन्होंने कहा कि बरही भाजपा प्रत्याशी के प्रचार वाहन के पोस्टर-बैनर फाड़ दिए जाते हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं को उधर प्रचार नहीं करने की धमकी दी जाती है। बरही विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी का एक कार्यकर्ता वहां का मुखिया प्रतिनिधि अपने समर्थकों के साथ यह सब करता है और कार्रवाई नदारद। ऐसे में लोकतंत्र की परिभाषा कहां रह जाती है ? यह तो तानाशाही शासन है। इस बारे में वह चुनाव आयोग से हस्तक्षेप और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हैं। कांग्रेस की यह तुष्टिकरण की नीति नहीं चलने दी जाएगी। सांसद ने कहा कि भाजपा पहले पंच प्रण लेकर आयी, फिर तीन नवंबर को विधानसभा चुनाव में झारखंड की जनता के लिए 25 सूत्री संकल्प प्रधानमंत्री मोदी जी की गारंटी के साथ लेकर आयी है।

चुनाव के बाद जैसे ही झारखंड में एनडीए की सरकार बनेगी, सभी योजनाएं धरातल पर उतरनी शुरू हैं जाएंगी। वह गोगो दीदी योजना के तहत महिलाओं को हर माह की 11 तारीख को मिलनेवाली 2100 रुपए की राशि हो या लक्ष्मी जोहार योजना के तहत गृहिणियों को 500 रुपए में दिया जानेवाला रसोई गैस, साल में दो सिलेंडर भी मुफ्त दिए जाएंगे। सुनिश्चित रोजगार योजना के तहत ढाई लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। स्नातक योग्यताधारी युवा साथियों को दो साल तक हर माह 2000 रुपए दिए जाएंगे ताकि वह प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर सकें, आवेदन आदि कर सकें। नि:शुल्क बालू के साथ सपनों का घर योजना के तहत 21 लाख लोगों को पीएम आवास दिए जाएंगे। वहीं 59 लाख लोगों के घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाएगा। इस मामले में झारखंड देश के सबसे निचले तीसरे पायदान पर है। डायल 181 पर शिकायत दर्ज करानी हो या एक रुपए के स्टांप पर महिलाओं को 10 लाख की जमीन रजिस्ट्री करानी हो, भाजपा उन सभी योजनाओं को फिर से लागू करेगी, जिन योजनाओं को इंडी सरकार ने बंद कर दिया। नि:शुल्क शिक्षा में बढ़ोतरी करते हुए बीएड, नर्सिंग आदि के भी कोर्स कराए जाएंगे। फूलो-झानो योजना के तहत केजी से पीजी तक की मुफ्त शिक्षा मुहैया कराई जाएगी। विस्थापितों के लिए विस्थापन के पहले पुनर्वास नीति लाई जाएगी और इसके लिए पुनर्वासन आयोग का गठन किया जाएगा। मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत 21000 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। राज्य में 10 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे, वहीं हर जिले के अस्पतालों में 25000 बेड की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। 70 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गों की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 10 लाख रुपए तक का कवरेज मिलेगा। सहारा के निवेशकों की रकम भी लौटाई जाएगी। मुखिया और पंचायत समिति से जुड़े जनप्रतिनिधियों का वेतन भी दोगुना होगा। झारखंड से मानव तस्करी को रोकने और ट्रैकिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए जाएंगे। एससी-एसटी का आरक्षण यथावत रहेगा। कृषि आशीर्वाद योजना के तहत किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान लिए जाएंगे। बांग्लादेशी घुसपैठियों को निकाला जाएगा। सांसद ने कहा कि झारखंड के विकास के लिए भाजपा कृतसंकल्प है और मोदी जी की गारंटी ही देश की जनता का विश्वास है। झारखंड में एनडीए की सरकार बनाने की जनता से अपील है। मौके पर बीजेपी सदर विधानसभा क्षेत्र की चुनाव प्रभारी सह भाजपा झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष सह महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर, सांसद मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी और सांसद कार्यालय के विजय वर्मा मौजूद थे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *