लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा की तैयारी नहाये-खाये के साथ मंगलवार से शुरू हो चुकी है। छठ पूजा को लेकर जहां आसनसोल नगर निगम की ओर से छठ घाटों के सुंदरीकरण, सड़क, लाइट समेत अन्य व्यवस्था की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा छठ घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।इसी सिलसिले में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी ने आस्था के महापर्व छठ के मद्देनजर मंगलवार को आसनसोल एवं बर्नपुर के विभिन्न छठ घाटों का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ डीसीपी संदीप कर्रा, डीसीपी ट्रैफिक पीवीजी सतीश, एसीपी इप्सिता दत्त, बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने आसनसोल बर्नपुर के दामोदर नदी स्थित भूतनाथ छठ घाट का निरीक्षण किया।
जहां उन्होंने छठ घाटों पर तमाम इंतजाम का जायजा लिया इसके साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक दिशा निर्देश भी छठ घाट पर सेवा में लगे संगठनों को दिया। इस सन्दर्भ मे पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि दामोदर नदी के तट पर भूतनाथ घाट काफी महत्वपूर्ण घाट है और यहां छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होती है। इस बार यहां 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ होने की उम्मीद है। इसलिए पुलिस के तरफ से यहां वॉच टावर और पुलिस असिस्टेंट बूथ बनाए जाएंगे। ट्रैफिक नियंत्रण के साथ-साथ दामोदर नदी घाट पर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इस बार सीसीटीवी कैमरा की संख्या बढ़ाई जाएगी। डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम भी दामोदर नदी घाट पर तैनात रहेगी। जगह-जगह बैरिकेट्स लगाए जाएंगे। इसके साथ ही विभिन्न संस्थाओं के तरफ से जो टेंट लगाए जाते हैं उसके बारे में भी जानकारी प्राप्त की।