
केरेडारी : हजारीबाग-टण्डवा मुख्य पथ के केरेडारी थाना क्षेत्र के सीकरी ओपी अंतर्गत पतरा पुल के नीचे ट्रक रजी संख्या JH 02A M 2329 पलटने से चालक की मौत घटनास्थल पर हो गयी ! यह घटना मंगलवार के अहले सुबह की है! मृतक पदमा थाना क्षेत्र के दोनय कला गांव निवासी अशोक यादव उम्र लगभग 49 वर्ष है ! घटना की सूचना मिलते ही सीकरी ओपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे व शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया! इस बाबत पदमा थाना क्षेत्र के दोनय खुर्द गांव निवासी ट्रक मालिक रणजीत दास के पिता रामेश्वर राम ने बताया कि चालक हजारीबाग से कोयला लोड करने के लिए आम्रपाली कोल माइंस जा रहा था उसी क्रम में पतरा पुल में यह दुर्घटना हुई! समाचार लिखे जाने तक दुर्घटना ग्रस्त ट्रक को पूल के नीचे से निकाला नहीं जा सका था! थाना प्रभारी सुनील सिंह द्वारा ट्रक को निकालने के लिए प्रयास किया जा रहा था!