इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दलितों का सम्मान जिन्होंने मानवीय जीवन के पग सुरक्षा के लिए जुता चप्पल का निर्माण और मरम्मत कर हमे सुरक्षित रखते हैं, और इस परंपरा को आज भी इन सम्मानित दलित भाइयों नें सुरक्षित बचा कर रखा है जो धन्यवाद के पात्र हैं l उनके लिए यह विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया मानव अधिकार मिशन समाज में समरसता का भाव स्थापित करने वाला संदेश देने का प्रयास कर रहा है l कार्यक्रम की अध्यक्षता आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष श्री राजीव मिश्रा जी ने किया, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सम्मानित सांसद प्रतिनिधि श्री गिरिधारी महतो जी उपस्थित हुए l कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष आदरणीय धूरजटि प्रसाद दुबे जी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन ER धनेशवर प्रसाद जी किया l
कार्यक्रम में विशेष रूप से डॉक्टर जी एन ओझा जी सहित सभी पदाधिकारियों नें श्री परेश तिवारी जी एवं श्री धनेशवर प्रसाद महतो जी को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया l बाकी सभी प्रत्येक कारीगरों को एक एक कंबल देकर सम्मानित किया जिसमें निम्नलिखित सदस्य इस प्रकार हैं l श्री कालों दास, श्री लोचन दास, श्री आशुतोष दास, श्री सुन्दर दास, श्री गणेश दास, श्री राम कुमार दास, श्री चिरकु दास जी को सम्मान के साथ प्रोत्साहित किया गया l प्रदेश अध्यक्ष श्री राजीव मिश्रा जी एवं गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि श्री गिरिधारी महतो जी ने उन्हें आश्वासन दिया कि कभी भी आमलोगों को अपने जीविकोपार्जन के लिए अपने अधिकार के लिये हमारी जरूरत पडी तो मानव अधिकार मिशन संस्था और हमारे पदाधिकारी गण आपके हक की लड़ाई के लिए सदा तत्पर रहेंगे l