उत्तराखंड में पिछले 48 घंटे से लगातार मूसलाधार बरसात जारी है। जिस वजह से पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन की वजह से बड़ी संख्या में रास्ते बंद हुए हैं नैनीताल जिले में भी बारिश का खासा असर देखने को मिला है पिछले 48 घंटे से हो रही बरसात की वजह से नैनीताल जिले में 6 राजमार्ग 2 मुख्य जिला मार्ग सहित 29 मार्ग बंद हैं। जिस वजह से आवागमन प्रभावित हुआ है। पिछले 24 घंटे में नैनीताल में 103 मिलीमीटर और हल्द्वानी में 95 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। गौला नदी में 4 हजार 8 सौ तिरालिस क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है। जबकि कोसी बैराज से 6 हजार 9 सौ उनचालिस क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है। वही एसएससी पंकज भट्ट ने कहा कि भारी बरसात को देखते हुए पहाड़ों की तरफ यात्रा ना करें सभी नदी नाले उफान पर है इसलिए उनको पार ना करें।
Posted inLatest News