
झाझा सोनो मुख्य पथ मनीकुरा आश्रम स्थित एक मारूति कार ड्राइवर की लापरवाही से दुर्घनाग्रस्त हों गई,इस दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए,जिनकी पहचान श्रृयांश कुमार14 वर्ष, विवेक सहाय, 50 वर्ष, सोनाली 45 वर्ष, कुमार सोर्य 11 वर्ष के रूप में हुई,यह सभी लोग धनबाद से खड़कपुर जा रहें थें कि तभी मनीकुरा आश्रम के पास इनकी गाड़ी दुर्घनाग्रस्त हों गई, समाजसेवी गौरव सिंह डायल 112 एवं ग्रामीणों के सहयोग से उक्त सभी घायलों को रेफ़रल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक डा नवाब ने उक्त घायलों का इलाज कर गंभीर स्थिति को देखते हुए जमुई रेफर कर दिया,इस घटना में 45 वर्षीय सोनाली देवी की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है, घटना की वजह ड्राइवर की लापरवाही बताई जा रही है जों फिलहाल झाझा पुलिस के हिरासत में है, सरकारी एम्बुलेंस के अलावे घायलो को रेफ़रल अस्पताल लाने में डा परवाज़ के एम्बुलेंस भी मौजूद थे।