
हर साल की तरह इस साल भी जामुड़िया थाना पुलिस की ओर से क्षेत्र के दुर्गा पूजा, महावीर अखाड़ा और मुहर्रम कमेटियों पुरस्कृत किया गया। इस दौरान दुर्गा पूजा, महावीर अखाड़ा और मुहर्रम कमेटियों के बीच प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर एसीपी सेंट्रल टू विमान कुमार मिर्धा, सीआई सुशांत कुमार चटर्जी, जामुड़िया थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी, चुरुलिया पुलिस चौकी के आईसी सुशोवन मुखर्जी,एमएमआईसी सुब्रत अधिकारी, बोरो चेयरमैन सेख शानदार, अब्दुल हौस, पवन माउंडिया, बापी रॉय, मोनु सोवरिया, मृदुल चक्रवर्ती, किशोर जायसवाल, विश्वनाथ यादव, चंद्रनाथ मुखर्जी, जय प्रकाश डोकानिया, मुस्तफिज हसन, अजय खेतान आदि सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे