कैमूर। प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन कैमूर रविवार को भभुआ शहर के लिच्छवी भवन में दूसरा जिला अधिवेशन का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्माइल अहमद का जोरदार स्वागत किया गया। इस अधिवेशन के लिए लिच्छवी भवन को दुल्हन की तरह सुसज्जित किया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा तथा कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार तिवारी ने किया। मंच संचालन का कार्य अनिल कुमार दुबे तथा आनंद कुमार सिंह ने किया धन्यवाद ज्ञापन जिला अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा के द्वारा किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष स्माइल अहमद के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्वागत में सेंट लॉरेंस स्कूल के बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया तथा गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुभारंभ हुई। कार्यक्रम में स्पेशल अतिथि के रूप में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र कुमार चौबे भी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान सभी प्राइवेट स्कूल के प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष तथा प्रतिनिधियों ने अपने विचार प्रकट किया तथा स्कूल में
हो रही परेशानियों को दर्शाया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ मानव भारती के विकास पांडेय, महेंद्र कुमार वीरेंद्र सिंह, दुर्गेश तिवारी, संतोष सिंह, पैराडाइज सोनू जी, मंगलम पैराडाइज प्रिंसिपल अनिल दुबे, एमएसआईटी भभुआ अन्य 200 स्कूलों के डायरेक्टर एवं प्रिंसिपल भाग लिए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ कार्यक्रम की महत्वपूर्ण बातें अध्यक्ष ने अपने भाषण के विजय कुमार तिवारी ने अपने भाषण के दौरान जिले में विभिन्न प्राइवेट स्कूलों के साथ हो रही परेशानियों से राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिले के विभिन्न प्रखंड से आए हुए डायरेक्टर को अस्वस्थ किया कि मैं शिक्षा मंत्री से समस्त बातों को रखूंगा तथा आपको स्वस्थ करता हूं कि जिले में आए हुए सभी प्राइवेट स्कूल के परेशानियों को दूर कर लिया जाएगा। इस प्रकार कार्यक्रम के अंत में सभी डायरेक्टर्स और प्रिंसिपल को मोमेंटो एवं चादर से सम्मानित किया गया सबके लिए भोज की भी उत्तम व्यवस्था थी कार्यक्रम के बाद सभी ने भोजन का आनंद लिया।