विधायक अंबा प्रसाद ने किया नापोखुर्द से लूंरूगा भाया इसको सड़क निर्माण का शिलान्यास*

लोकेशन=हज़ारीबाग़,झारखंड

हजारीबाग ब्यूरो रोहित की रिपोर्ट

विधायक अंबा प्रसाद ने किया नापोखुर्द से लूंरूगा भाया इसको सड़क निर्माण का शिलान्यास*

बड़कागांव -: प्रखंड के नापोखुर्द से लूंरूगा भाया इसको तक जाने वाले मार्ग की जर्जर हालत से परेशान लोगों को स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद के प्रयासों से जल्द ही निजात मिलने वाली है। लगातार किए गए प्रयासों के बदौलत सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान होने के पश्चात दिन शुक्रवार को इस सड़क के सुदृढ़ीकरण के कार्य का शिलान्यास विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा किया गया। ज्ञात हो कि लगभग 4.300 किलोमीटर लंबे संपर्क मार्ग की जर्जर हालत से क्षेत्रीय लोग काफी मुसीबतों का सामना कर रहे थे। विधायक अंबा प्रसाद द्वारा इस जर्जर सड़क से स्थानीय निवासियों व आसपास के गांवों के लोगों को निजात दिलाने के लिए मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत राज्य संपोषित योजना से धनराशि आवंटित कराई है| उक्त शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक अंबा प्रसाद के पहुंचने पर ग्रामीणों ने ढोल बाजे के गड़गड़ाहट के बीच फूल माला पहनाकर स्वागत किया तत्पश्चात पारंपरिक रूप से पूजन के बाद स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद ने सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में इस सड़क का शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए मैं सदैव तत्पर हूं और जिस भी ग्राम में सड़कों का निर्माण बच गया है वहां भी सड़कों का निर्माण जल्द कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है ,सभी कच्ची सड़कों का शीघ्र पक्की करण किया जाएगा जिससे लोगों को यातायात की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी, सड़क निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखे जाने की बात ग्रामीणों से कहीं, साथ ही लोगों से निर्माण कार्य में सहयोग करने की बात कही।

मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, विधायक ब्लॉक एवं अंचल प्रभारी सुरेश महतो, पंचायत अध्यक्ष दिनेश प्रसाद, पूर्व मुखिया चंद्रिका कुमार साव, वरिष्ठ कांग्रेसी जगत नंदन प्रसाद गुप्ता, चंदर साव, संतोष राणा, राम साव, विशाल कुमार, त्रिवेणी महतो, राजेंद्र साव, नारायण गंजू,प्रभु राणा, लक्ष्मण साहू, महावीर राम,अशोक साव, धनेश्वर राणा, राजेश साव, महावीर साव, नगीना देवी, महिमा देवी, सावित्री देवी समेत भारी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *