मुखिया प्रतिनिधि अमित कुमार दुबे के द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेवई का किया गया अचोक निरक्षण विद्यालय से गायब मिले प्रधानाध्यापक सह सहायक शिक्षक सवाल यह है कि जब स्कूल में शिक्षक ही मौजूद ना रहे तो बच्चे क्या करेंगे केरेडारी: केरेडारी के ग्राम पंचायत हेवई के मुखिया प्रतिनिधि अमित कुमार दुबे के द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेवई का अचोक निरक्षण किया गया ! एक ओर जहाँ राज्य सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुधारने में कोई कसर नही छोड़ रहे ह वहीँ दूसरी ओर उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेवई में लगातार लापरवाही बरती जा रही है! विद्यालय की लगातार शिकायत मिलने के बाद हेवई पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अमित कुमार दुबे के द्वारा अचोक निरक्षण किया गया जिसमें स्कूल के प्रधानाध्यापक सह सहायक शिक्षक भी स्कूल में नजर नही आये!स्कूल का सभी क्लासरूम तो खुला था लेकिन न ही उसमें शिक्षक थे और न ही छात्र – छात्रा ! क्या कहते हैं मुखिया प्रतिनिधि अमित कुमार दुबे उत्कर्मित मध्य विद्यालय हेवई के के बारे में बताते हैं कि इस स्कूल का ग्रामीणों के द्वारा लगातार शिकायत मिल रहा था जिसके बाद आज अचानक निरीक्षण करना पड़ा जिसमें स्कूल के नाही प्रधानाध्यापक मौजूद थे और ना ही सहायक शिक्षक! स्कूल के अध्यक्ष से यह जानकारी मिला है कि यहां पर मध्यान भोजन का सारा समान का व्यवस्था किया हुआ है फिर भी बच्चों को खाना मिलने में कोताही बरती जाती है! प्रधानाध्यापक के कार्यालय का जब जांच किया गया उस उपरांत स्कूल के रजिस्टर में शिक्षकों का हाजिरी तो बना हुआ है लेकिन शिक्षक स्कूल में नजर नहीं आए! क्या कहते हैं पंचायत प्रतिनिधि सदस्य साजन कुमार पासवान इस बारे में हेवई पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि सदस्य साजन कुमार पासवान के द्वारा यह जानकारी दिया गया कि स्कूल का वाकई में कई शिकायत है सबसे पहला शिकायत बच्चों को मिड डे मील के शिकायत, दूसरी में शिक्षकों की अनुपस्थिति! क्या कहते हैं स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रधानाध्यापक मोहम्मद सालेह गजाली के द्वारा यह बताया गया कि मैं छुट्टी पर हूँ, बाकी सहायक शिक्षक की कोई आवेदन मेरे पास नहीं आया है , इस विषय में आप लोग आगे शिकायत कर सकते हैं
Posted inJharkhand