पाकुड़ के जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष एवं जिला सचिव महेंद्र राय ने आज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष व हिंदूवादी नेता मुकेश कुमार शुक्ला उर्फ़ पिंकू शुक्ला को समर्थन दिया । मुकेश कुमार शुक्ला के आवासीय कार्यालय में आयोजित एक सादे समारोह में मुकेश कुमार शुक्ला ने जनता दल यूनाइटेड के द्वय नेता व समर्थकों को भगवा अंग वस्त्र पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर मुकेश कुमार शुक्ला ने कहा कि सनातन संस्कृति का अलख जगाने के लिए वे हर सनातनी का खुले दिल से स्वागत करते हैं।
मौके पर मौजूद जदयू के जिलाध्यक्ष गौतम मंडल ने बताया कि भाजपानीत गठबंधन एन डी ए ने इस चुनाव में गठबंधन धर्म निभाते हुए पाकुड़ विधानसभा से आजसू के नवोदित नेता अज़हर इस्लाम को प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने आगे कहा कि पिछले दिनों एन डी ए के द्वारा कार्यक्रम सम्मेलन किया गया था जिसमें एन डी ए के घटक दल होने के नाते ना तो जदयू को आमंत्रित किया गया था और ना ही पार्टी का झंडा या पोस्टर लगाया गया था, जो कि अहंकार का उदाहरण है। बकौल जदयू जिलाध्यक्ष पार्टी व कार्यकर्ता के सम्मान की रक्षा के लिए उन्होंने पाकुड़ विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी व प्रखर हिन्दूवादी नेता मुकेश कुमार शुक्ला उर्फ पिंकू शुक्ला को समर्थन देने का फैसला लिया है । बताते चलें कि मुकेश कुमार शुक्ला भाजपा के कद्दावर नेता माने जाते थे लेकिन इस चुनाव में सनातन संस्कृति व धर्म हेतु पार्टी से इतर अपनी अलग राह बनाते हुए विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है। मुकेश कुमार शुक्ला को फूल गोभी का चुनाव चिन्ह मिला है।