केरेडारी थाना क्षेत्र के कंडाबेर के फुलवरिया टोला में मुखिया दिनेश साव के मां अष्ट भूजी ट्रेडर्स फ़ाइबर ब्लॉक ईट फैक्ट्री में दिवाली के रात्रि लगभाग 9 बजे अचानक भीषण आग लग गई! आग लगने से फैक्ट्री में खड़ी बेलोरो वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर JH02B-3634 एक सौ कुर्सियां, जेसीबी के बड़े टायर, सरकारी सोलर पम्प सेट मशीन सहित अन्य वस्तु जल कर राख हों गया! जिससे लगभग 15 से 20 लाख की अचल संपत्ति का बदर नुकसान हुआ है! जैसे ही आग लगने की खबर लोगों को मिली वैसे ही आसपास में अफरा – तफरी मच गई!
उसके बाद ग्रामीणों की मदद और 3 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका! घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर केरेडारी थाना प्रभारी अजीत कुमार दल बल के साथ पहुंच कर मामले कीं जायजा लिया! छानबीन के क्रम में एएसआई अनूप कुमार, रविंद्र कुमार समेत थाना के कई जवान मौजूद थें! आग कैसे लगी इसकी पुष्टि अब तक नही हई है! इस बाबत मुखिया दिनेश साव ने बताया की हमारा किसी से बैर नहीं हैं! साथ ही उपरोक्त बातों को उल्लेख करते हुए एक आवेंदन केरेडारी थाना में दिया है! इस संदर्भ में थाना प्रभारी अजित कुमार ने बताया कि मामले की जांच होगी एवं दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पर उचित कानूनी करवाई की जाएगी!