आसनसोल के कुल्टी क्षेत्र के धेमोमैन कोलयरी से चीनकुड़ी तक विभिन्न जगहों पर कई काली पूजा पंडालों का 58 नंबर वार्ड के पार्षद संजय नोनिया ने फीता काटकर उद्घाटन किया। जिसमें 58 नंबर वार्ड स्थित धेमोमैन ग्राम मंडल पाड़ा काली मंदिर, सिकदर पोखर श्मशान काली मंदिर, चिनाकुड़ी तीन नंबर ऊपर धौड़ा पुराना काली मंदिर पूजा पंडाल, चीनाकुड़ी तीन नंबर ऊपर धौड़ा पंडित स्कूल के समीप स्थित आदिकाली मंदिर के पूजा पंडाल शामिल है। इस मौके पर पार्षद के साथ विनोद साव चारु नोनिया उपस्थित थे। इसके पहले पार्षद ने सिकदर पोखर श्मशान काली मंदिर का उद्घाटन फीता काटकर किया इसके बाद उन्होंने विधिवत पंडित के मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की। इस मौके पर जीवन बाउड़ी, कन्हाई बाउड़ी, गणेश बाउड़ी आदि उपस्थित थे। इसके बाद चीनाकुड़ी तीन नंबर ऊपर धौड़ा पुराना काली मंदिर पूजा पंडाल का उद्घाटन पार्षद ने किया। इस मौके पर पूजा कमेटी के द्वारा पार्षद संजय नोनिया के साथ अन्य अतिथियों को अंग वस्त्र और पुष्प पुंज देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पार्षद संजय नोनिया ने सभी लोगों को दीपावली की शुभकामना देते हुए कहा कि हमारी सौभाग्य की बात है कि आप लोगों ने मुझे पूजा पंडाल का उद्घाटन करने का अवसर प्रदान किया। जिसके लिए मैं आप लोग का आभारी हूं। आप
लोग इसी तरह जोश उल्लास और ऊर्जा के साथ काली पूजा का आयोजन कीजिए। सभी लोग आनंद के साथ अपना जीवन व्यतीत करें। सुखी रहें। स्वस्थ रहें। यही मेरी कामना है। उन्होंने कहा कि आप लोग कि यदि किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो मुझे अवगत करवावे। मैं हर संभव प्रयास करूंगा कि उस समस्या को मैं समाधान कर सकूं। इस मौके पर कमेटी के लक्ष्मण सिंह, अजय नोनिया, प्रेम नोनिया, बीरू गिरी, बाल्मिक पासवान, छोटू नोनिया, विकास नोनिया आदि उपस्थित थे। जबकि ऊपर धौड़ा पंडित स्कूल के समीप मनिया देवी के द्वारा प्रत्येक साल काली पूजा का आयोजन किया जाता है। यह बहुत पुराना मंदिर है। इस मंदिर के पूजा का भी उद्घाटन पार्षद संजय नोनिया ने किया। इस मौके पर मनिया देवी,शुभम बनर्जी करण सिंह आदि उपस्थित थे। इसके बाद बड़ा धेमो ग्राम काली मंदिर पूजा का उद्घाटन पार्षद संजय नोनिया ने किया। इस मौके पर शिशिर मंडल, मुख्ता मंडल, मांगाराम मांजी, चंदन कुमार मंडल, सजल कुमार मंडल, बिस्वजीत मंडल अनूप मंडल आदि उपस्थित थे। इसके अलावा भी कई पूजा पंडालो का पार्षद ने उद्घाटन किया।