31 अक्टूबर को दिवाली का त्यौहार पूरे हर्षोल्लास से देश में मनाया गया। पूरा देश दिये की रोशनी से जगमगा उठा। अयोध्या के राम मंदिर में विराजमान रामलला की यह पहली दिवाली है। राम मंदिर को बेहद ही सुंदर ढंग से सजाया गया है। चारों ओर भगवान राम के भजन बजाए जा रहे है और उनके स्वागत के लिए लोग अपने घरों को सजा रहे हैं। दिये जलाकर भगवान राम के स्वागत किया जा रहा है। कई जगहों पर झाकियां निकाली जा रही हैं। ऐसे में वृंदावन से एक बड़ा ही मनमोहक दृश्य सामने आया है। जिसका वीडियो इस
वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। प्रेमानंद जी महाराज ने प्रणाम कर किया रामलला का स्वागत वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा रामलला का रूप धारण किए खड़ा है। राम मंदिर में जो मूर्ति स्थापित है, उसी मूर्ति का रूप बच्चे ने धारण किया हुआ है। बच्चे के आस-पास लोग हाथ जोड़े खड़े हैं और उसकी फोटो और वीडियो अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं। बच्चे को देख प्रेमानंद जी महाराज भी वहां ठहरे और बच्चे को भगवान का रूप मानकर उसे झुककर प्रणाम किया। प्रेमानंद जी महाराज के साथ आए उनके शिष्यों ने भी भगवान राम के बालरूप को प्रणाम किया।