बिहार के चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव में कैमूर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट हॉट सीट मानी जा रही है,कहा जा रहा है की रामगढ़ के राजनीति की हवा बिहार की दिशा और दशा तय करती है… प्रेस वार्ता के दौरान अजीत सिंह ने विपक्ष पर जमकर हमला बोलते हुए स्मार्ट मीटर,और जमीन सर्वे का भी जमकर विरोध किया स्लग – भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कैमुर में सिर्फ जमीन का परिमार्जन कंप्लीट करा दें तो मैं भी भाजपा के लिए वोट मांगता – अजीत सिंह उम्मीदवार राजद रामगढ़ विओ – कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा सीट पर
उपचुनाव को लेकर 13 नवंबर को वोटिंग होगी, रामगढ़ से राजद उम्मीदवार अजीत सिंह ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया की चुनाव प्रचार अभी चल रहा है तो बड़ा संयोग से कि इस चुनाव प्रचार में बिहार सरकार की सारी कैबिनेट आई हुई है उसमें बिहार सरकार के भू राजस्व मंत्री सह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आए हुए हैं चुनाव प्रचार नहीं करके 12 या 13 दिन यही काम *भूमि का परिमार्जन करा देते हमारा इलाका जो है सब भाजपा को वोट दे देता तो हम भी भाजपा के लिए वोट मांगेंगे मैं दावे के साथ कह रहा हूं।