कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में राजद की जीत को सुनिश्चित बताते हुए राजद प्रवक्ता पंकज कुमार ने बताया कि र 10000 वोट से राजद प्रत्याशी अजीत कुमार सिंह रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव मे अभी तक आगे चल रहे हैं। किसी से हमारी रामगढ़ में कोई लड़ाई नहीं है। उन्होंने कहा कि यहां के विपक्षी पार्टियों को चुनाव में कोई मुद्दा नहीं बचा है इसलिए वे वंशवाद और परिवारवाद का नारा लगा रहे हैं। बिजली, सड़क, सिंचाई, स्वास्थ्य जैसे विकास के कार्यों पर विपक्ष चुनाव नहीं लड़ रहा है। सिर्फ एक मुद्दा उठा रहा है परिवारवाद उन्हें जानना चाहिए कि यदि किसी नेता का लड़का सूयोग्य है और वह समाज की सेवा करने योग्य है तो क्या उसे चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। वहीं उन्होंने भाजपा के कई नेताओं का उदाहरण देते हुए बताया जिसमें राजनाथ सिंह, जीतन राम मांझी, शकुनी चौधरी जैसे कई नेताओं का नाम लेते हुए उन्होंने बताया कि ये सभी लोग परिवारवाद के ही हिस्से हैं। इनके ऊपर भाजपा क्यों नहीं बयान दे रही है। वहीं उन्होंने कहा कि रामगढ़ विधानसभा में पहले भी विकास हुआ है आगे भी विकास होता रहेगा इसके लिए राष्ट्रीय जनता दल दृढ़ संकल्पित है। वहीं पंकज कुमार ने यह भी कहा कि राजद की सरकार में सभी जाति सभी धर्म के लोगों का सम्मान किया जाता है और बेरोजगारों को रोजगार देने का भी तेजस्वी यादव ने काम किया है स्मार्ट मीटर एवं सर्वे को लेकर उन्होंने बताया कि यह बिहार की जनता के ऊपर जबरदस्ती थोपा जा रहा है इसे जनता का काफी नुकसान होगा।
Posted inBihar