
अवैध बालू का खेला तो पहले रात के अंधेरे में चलता था पर अब तो नदियों से सटे थाना थाना क्षेत्रों में यह दिन-दहाड़े असमय ही निर्दोषों को काल के गाल में धकेल रहें हैं।ताजा मामला गोला थाना क्षेत्र का है जिसमे घघरी गांव से साइकिल में एक छात्रा रोज की तरह बंदा गांव के स्कूल जा रही थी,तभी रजरप्पा की ओर से आ रहे अवैध बालू लदा ट्रैक्टर ने छात्रा को अपनी चपेट में ले लिया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।ग्रामीणों ने बताया की अपने घर की अकेली कमाने वाली बच्ची थी जो काम के साथ पढ़ाई भी करती थी,घर में माँ है पर उसके पिताजी की पहले ही मौत हो चुकी है।गोला पुलिस नें शव को अपने कब्जे में ले लिया है पर ग्रामीण दुर्घटना स्थल पर उचित मुवावजा की मांग कर रहें हैं। ,,,,,,,