अयोध्या में आज 500 साल बाद राम वाली दिवाली है. अपने आराध्य के स्वागत में रामनगरी तैयार है. नए मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद ये पहली दिवाली है.जाहिर है इस बार तैयारियां भी भव्य और दिव्य की गईं हैं. राम मंदिर की छटा देखते ही बन रही है. आज दीपोत्सव से लेकर प्रभु का पुष्पक विमान में आगमन तक खुशियां से भर देने वाला होगा. मंगलवार शाम तक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाता रहा. अयोध्या की सड़कें सज-धजकर तैयार हैं. शहर के गली-चौराहे से लेकर सरयू नदी के घाट भी रोशनी से जगमग हैं. आज ये घाट 28 लाख दीयों से जगमगाएंगे और लगातार सातवीं बार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराएंगे. राम के चरित्र की सजेंगी झांकियां शहर में आज भगवान राम के चरित्र की झांकियां भी सजेंगी और भ्रमण करेंगी. पर्यटन विभाग ने अयोध्या को सजाने और संवारने के लिए एजेंसियों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं. इस बार अयोध्या में प्रदूषणमुक्त ग्रीन आतिशबाजी भी नया प्रतिमान गढ़ेगी. देखने को मिलेगी ग्रीन आतिशबाजी अयोध्या की आतिशबाजी पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना 120 से 600 फीट की ऊंचाई तक आसमान में बिखरेगी. इस दृश्य को पांच किमी के दायरे में लोग आसानी से देख सकेंगे. शाम को सरयू पुल पर आतिशबाजी के अलावा लेजर शो, फ्लेम शो और संगीत का संगम भी प्रस्तुत किया जाएगा .
Posted inuttarpradesh