एलन मस्क ने न्यूयॉर्क में आयोजित डोनाल्ड ट्रंप की रैली में संघीय बजट में दो खरब डॉलर की कटौती का वादा किया, जिससे आम लोगों पर टैक्स का बोझ कम होगा। ट्रंप ने कहा कि उनकी सरकार बनने पर खर्च में कटौती के लिए ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिसिएंशी’ (DOGE) बनाएंगे और मस्क को इसका प्रमुख नियुक्त करेंगे।
हालांकि, आलोचकों का मानना है कि मस्क की कंपनियों टेस्ला और स्पेसएक्स, जिन्हें सरकारी अनुबंध मिलते हैं, पर इसका नकारात्मक असर पड़ सकता है। अर्थशास्त्रियों के अनुसार, इतनी बड़ी कटौती से घाटा बढ़ने की आशंका है।