:दिवाली से पहले कई राज्यों ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत फ्री गैस सिलेंडर वितरण की योजना शुरू की है। उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों ने दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर देने का ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने होली और दिवाली पर 1.84 लाख लाभार्थियों को फ्री सिलेंडर देने की घोषणा की है, जिसके लिए पहले उपभोक्ता को सिलेंडर की पूरी राशि का भुगतान करना होगा, जो बाद में बैंक खाते में रिफंड हो जाएगा।
इस योजना का लाभ केवल उज्ज्वला योजना के उन लाभार्थियों को मिलेगा जिनका आधार और ई-केवाईसी सत्यापन पूरा हो चुका है। योजना के लिए आवेदन कॉमन सर्विस सेंटर या एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर पर किया जा सकता है।