एंकर :— आज शाम ग्वालियर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल जयारोग्य समूह के सामने चक्का जाम लग गया जब एक युवक की परिवार को न्याय के लिए गुहार लगानी पड़ी एक समय एनएसयूआई के नेता अमित शुक्ला की मौत से उसके सभी दोस्त और परिजन सकते में आ गए 23 तारीख को जे ए एच हॉस्पिटल परिसर में अमित शुक्ला के ही एक दोस्त ने चाकू मार दिया अमित शुक्ला के परिजनों का कहना है की चाकू मारने वाला विजय चौधरी एक हिस्ट्रीशीटर है उसके बावजूद जे एच हॉस्पिटल जैसे संवेदनशील जगह में काम कर रहा है विजय चौधरी द्वारा चाकू मारने के बाद वह अमित शुक्ला को बालाजी हॉस्पिटल में ले गया जहां उसके चाकू मारी हुई जगह पर डॉक्टरों ने टांके लगा दिए चौधरी का खौफ इतना था की अमित शुक्ला ने अपने परिजनों को एक्सीडेंट होना बताया लेकिन जब स्थिति हाथ से निकलने लगी तब 27 जून को विजय चौधरी ने बिना अमित के परिजनों की सहमति के अपने आतंक और मिलीभगत से जे ए एच हॉस्पिटल में ऑपरेशन करवा दिया ऑपरेशन के बाद अमित ने अपनी पत्नी को बताया कि मुझे विजय चौधरी ने चाकू मारा है डॉक्टरों और जे ए एच हॉस्पिटल के कर्मचारी की मिलीभगत के चलते एक 6 वर्षीय बालक के पिता को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा
वाइट :— राघवेंद्र शर्मा (मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी जनरल सेक्रेट्री)
ग्वालियर से विक्की शर्मा रिपोर्टर की रिपोर्ट