रामगढ़ विधानसभा में चुनाव का बिल्कुल बज चुका है सभी प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान के लिए लोगों के बीच जाकर अपनी बातें रख रहे हैं। वहीं इसी क्रम में बक्सर सांसद सुधाकर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रामगढ़ विधानसभा बहुत पहले से समाजवादियों का गढ़ रहा है यहां समाजवादी विचारधारा के लोग प्रतिनिधित्व करते चले आ रहे हैं और रामगढ़ में विकास के नाम पर लोग समाजवादियों को मतदान करते हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि यहां पर लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच होती है एक समाजवादी विचारधारा जो सभी समाज को अपने साथ लेकर चलती है तो वहीं दूसरी सांप्रदायिक ताकतों के बीच जो जात और धर्म के नाम पर लोगों को तोड़ने की काम करती है। श्री सिंह ने कहा कि यह उपचुनाव बहुत कम समय के लिए हो रहा है। इसके पहले रामगढ़ की जनता ने समाजवादी विचारधारा को अपना नेता बनाया था और जीता करके विधानसभा में भेजने का काम किया था। इस बार भी पूरे बिहार ही नहीं देश में समाजवादी विचारधारा मजबूत हुई है। इसलिए पहले से भी अधिक मतों के अंतर से इस बार राजा प्रत्याशी चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचेंगे। जो भी प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं ये सभी पुराने चेहरे हैं जिन्हें रामगढ़ की जनता पहले ही नकार चुकी है। इसलिए उम्मीद नहीं हमें पूर्ण विश्वास है कि रामगढ़ की जनता समाजवादी विचारधारा को अपनाते हुए एक बार फिर राजद प्रत्याशी को भारी मत से विजय दिलाने का काम करेगी। क्योंकि रामगढ़ की जनता शांत प्रिय और आपसी भाईचारे के साथ मिलकर रहना चाहती है।
जबकि सांप्रदायिक ताकते जाति और धर्म के नाम पर उन्हें तोड़ने की कोशिश करती है। इसलिए वैसे लोगों को करारा जवाब मिलेगा। वहीं कुछ वैसे भी प्रत्याशी चुनावी मैदान में है जो जाति के नाम पर वोट मांगते हैं वैसे लोगों को पहले ही जनता ने नकार दिया है इस बार भी राष्ट्रीय जनता दल की रामगढ़ विधानसभा में जीत होगी और मैं इस बक्सर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधि हूं जिसमें रामगढ़ विधानसभा भी आता है इस भरोसे के साथ कहना चाहता हूं कि रामगढ़ विधानसभा का विकास पहले से और तेज गति से होगा पहले भी मेरे द्वारा 4 साल में रामगढ़ विधानसभा में बहुत सारा कार्य किया गया। सड़क, अस्पताल, सिंचाई,विद्यालय में भवन जैसे कई कार्य किए गए हैं। जिसे देखकर जनता हमें लोकसभा के चुनाव में अपना वोट देकर के जीतने का काम किया। इससे हम उम्मीद ही नहीं पूरा भरोसा है कि रामगढ़ की जनता एक बार फिर रामगढ़ में राजद प्रत्याशी को जीताने का काम करेगी और हम लोग निरंतर रामगढ़ विधानसभा के विकास के लिए कार्य करते रहेंगे। श्री सिंह ने कहा जब भी मैं अपने क्षेत्र में रहता हूं सुबह 8:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक प्रतिदिन लोगों की समस्याओं को सुनता हूं और उसका तत्काल समाधान करने के लिए विभागीय पदाधिकारी को फोन करके कहता हूं। वही रामगढ़ विधानसभा के राजद प्रत्याशी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल के नीति सिद्धांत पर चलते हुए रामगढ़ के विकास के लिए सतत प्रयास करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि रामगढ़ में बिजली, पानी, शिक्षा, सड़क, चिकित्सा जैसी समस्याओं पर लगातार कार्य होता रहा है और आगे भी यह कार्य निरंतर चलता रहेगा। इसके लिए हम लोग संकल्पित है। वहीं वहां पर उपस्थित लोगों से जब बातचीत किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग अपनी समस्या को लेकर के सांसद महोदय के यहां आते हैं एक राशन कार्ड बनाना हो तो भी या एक घर का लड़ाई झगड़ा हो तो भी या कोई भी समस्या हो उसे लेकर के हम लोग यहां पहुंचते हैं और हम लोगों की समस्याओं का यहां समाधान होता है यही वजह है कि सैकड़ो की संख्या में प्रत्येक दिन लोग बक्सर सांसद सुधाकर सिंह के यहां जनता दरबार में पहुंचते हैं और उनकी समस्याओं का समाधान होता है। आपको बताते चलें कि रामगढ़ विधानसभा की सीट सुधाकर सिंह के बक्सर सांसद बनने के बाद रिक्त हुई है। जिस पर उनके छोटे भाई अजीत कुमार सिंह को राजद के द्वारा प्रत्याशी बनाया गया है।