केरेडारी : बड़कागांव विधानसभा प्रत्याशी अंबा प्रसाद ने अपने दिनचर्या में पूजा करने के पश्चात आशीर्वाद यात्रा प्रारंभ किया l कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद ने आशीर्वाद यात्रा के दौरान बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के केरेडारी प्रखण्ड में प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता के नेतृत्व में गर्री कलां से शुभारंभ किया गया उसके बाद देवरीया खुर्द, कलां, पांडेपुर खुर्द कलां, बारियातु , गुरगुटीया, कंडाबेर , होते बेलतु पहरा जमीरा पगार पचड़ा, सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया जहां क्षेत्र के लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी का अभिवादन किया और एक स्वर में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का संकल्प लिया। वही आशीर्वाद यात्रा के दौरान लोगों का आशीर्वाद लेते हुए अंबा प्रसाद ने कहा कि मैं क्षेत्र के लोगों के सुख दुःख का साथी रहा हूँ और यह निरंतर रहेगा आपका प्यार और आशीर्वाद हर पल मुझे राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है आगे उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में 13 नवम्बर को हाथ के निशान (कांग्रेस ) के पक्ष में मतदान कर मुझे अपना बहुमूल्य आशीर्वाद दें। आशीर्वाद यात्रा के दौरान लोगों का अपार समर्थन मिल रहा हैं। वही संबोधित करते हुए अंबा
प्रसाद ने कहा राज्य में फिर से इंडिया महा गठबन्धन की सरकार बनाने जा रही है आशीर्वाद यात्रा के दौरान बारियातु के हरदयाल साव ने कहा कि वर्तमान में हेमंत सोरेन की सरकार है। और घर की बेटी अंबा हैं। उसे विधायक ही नही मंत्री बनना हैं। तो हम सब को मिल कर अंबा को जितना होगा। बिजली माफी, केसीसी ऋण माफी, मंईया योजना से कई गरीब के घर चल रहा हैं। एक मुश्त हो कर दूसरी बार अंबा के पक्ष में आने वाला 13 नवम्बर को जात ने पात देख कर हाथ के बटन मे दबा कर अंबा को हाथ को मजबूत करना हैं। इस दौरान पीपल चौक बारियातु, एवं गुरगुटिया झंडा चौक में वार्ड सदस्य मीना देवी के नेतृत्व में विधायक अंबा प्रसाद को भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस दौरान कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव, बीस सूत्री अध्यक्ष अर्जुन राम, युवा प्रखंड अध्यक्ष इशु राम, मुखिया हितनारायण साव, दिनेश साव, जितनी देवी, संगीता देवी, गुरदयाल साव पंचायत अध्यक्ष सुरेश राम, बालेश्वर साव, महेंद्र रजक, राजेश साव, हरि साव, बंटी राज, गीता देवी, सहीत कांग्रेस पंचायत प्रभारी, इंडिया महागठबंधन के जेएमएम कांग्रेस दल के सैकेडों पदाधिकारी कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित थेl