राजधानी दिल्ली में दीवाली के त्योहार से पहले सांसों पर संकट उत्पन्न हो गया है। रविवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में गिरावट दर्ज की गई है। वायु गुणवत्ता सूचकांक बिगड़ने से आज दिल्ली का औसत एक्यूआई 356 रिकॉर्ड किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीसीपीबी) के मुताबिक, आनंद विहार इलाके में AQI 400 अंक को पार कर गया, जो सुबह 10 बजे 406 दर्ज किया गया, जिसे ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा गया। इससे पहले शनिवार को यहां का AQI 367 दर्ज किया गया था। वहीं, दिल्ली के जहांगीरपुरी में AQI 420 दर्ज किया गया है। अगले तीन दिनों तक दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रहने के आसार हैं।