Nvidia के सीईओ और को-फाउंडर जेनसेन हुआंग भारत के दौरे पर हैं, जहाँ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी से मुलाकात की। इस दौरे पर उन्होंने एक हल्के हिंदी एआई टूल की घोषणा की, जो भारत के बढ़ते एआई बाजार को ध्यान में रखकर लॉन्च किया जा रहा है। मुंबई में आयोजित ‘एनवीडिया समिट इंडिया’ में हुआंग और अंबानी ने मिलकर भारत में AI इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने की साझेदारी की घोषणा की, जो भारत को एआई में अग्रणी बनाएगी।
जेनसेन हुआंग ने 1993 में Nvidia की स्थापना की और इसकी GPUs ने गेमिंग, AI, ऑटोमोटिव और डेटा सेंटर क्षेत्रों में क्रांति ला दी। Nvidia अब दुनिया की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है, जिसका मार्केट कैप 251 लाख करोड़ रुपये है। हुआंग की संपत्ति 106 बिलियन अमेरिकी डॉलर है, जिससे वे दुनिया के 13वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।