विधानसभा चुनाव में जहां एक ओर दलों के द्वारा प्रत्याशी के नाम घोषित किए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर टिकट कटने से नाराज़ कार्यकर्ता या तो दूसरे दलों का रुख कर रहे हैं या फिर डंके की चोट पर खुद के साथ किए गए विश्वासघात को सार्वजनिक करते हुए पार्टी सुप्रीमो को चेत जाने का संदेश भी दे रहे हैं। टिकट काटे जाने से दुखी व नाराज चल रहे लिट्टीपाड़ा के विधायक व झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर नेता में शुमार स्वर्गीय साइमन मरांडी के पुत्र दिनेश मरांडी ने मीडिया के समक्ष कुछ इसी तरह की सिंह गर्जना करते हुए अपनी बात रखी । दिनेश मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन साफ हृदय के व्यक्ति हैं जो बाहर से आए कुछ दलालों के चक्कर में फंस गए हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ पार्टी विरोधी काम करने वाले चमरा लिंडा को पार्टी से निकाला जाता है फिर शामिल कराकर टिकट दे दिया जाता है लेकिन पार्टी के प्रति समर्पित परिवार के बेटे दिनेश मरांडी का टिकट काट दिया
जाता है। दिनेश ने इसके लिए सीधे तौर पर विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पंकज मिश्रा बीजेपी के लिए काम कर रहा है और वो हेमंत सोरेन से ऐसे ऐसे काम करवा रहा है ताकि चुनाव में भाजपा सभी सीट जीत जाए । दिनेश ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर इसी तरह चलता रहा तो झामुमो को ना तो मतदाता मिलेगा और ना ही नेता। उन्होंने अपने पिता के पार्टी के प्रति समर्पण का जिक्र करते हुए कहा कि उनके पिता ने 1980 के दशक में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को निमरा से लाकर संथाल परगना में चुनाव जितवाया था, लेकिन पार्टी ने उन्हीं के पुत्र का टिकट काट कर गलत परिपाटी का आगाज किया है। खुद को झामुमो का सच्चा सिपाही बताते हुए दिनेश मरांडी ने लिट्टीपाड़ा विधानसभा के मतदाताओं से भी होशियार व सजग रहने की अपील की ।